Showing posts with label Poetry. Show all posts
Showing posts with label Poetry. Show all posts

कविता चुनावी वादे - जालसाज सपने

April 02, 2019 Add Comment

कविता चुनावी वादे - जालसाज सपने by VijayKumar

कविता चुनावी वादे - जालसाज सपने By Vijay Kumar



बिखर गए सपने सब,
लगा जोर जब इरादों पर |
भूखे थे पर सो गए ,
ना कसा शिकंजा जब वादों पर |

बदलेंगे हम , बदलेगा यह जहां
जालसाज के सागर में ,
लगेगा गोता जब |
हकीकत ना सही ,
सपनों में घूम लेंगे जहां |

चौकीदार ही चोर है जोक्स कलेक्सन | Chaukidar Chor Hai Jokes Collection

March 24, 2019 1 Comment
Chaukidar Chor Hai Jokes Collection


चौकीदार ही चोर है जोक्स कलेक्सन 

Chaukidar Chor Hai Jokes Collection


Chaukidar Chor Hai Jokes Collection




👉मंडप में दूल्हे ने हाथों पर “मैं भी चौकीदार” लिख रखा था लड़की के पिता ने मंडप में जूतों से पीटते हुए कहा - तूने तो कहा था ‘मैं इंजीनियर हूं’

👉यह फेसबुक और व्हाट्सएप पर जितने भी चौकीदार बने घूम रहे हैं कहीं रास्ते में चौकीदार कह कर बुलाऊं गुस्सा तो नहीं जाएंगे


👉लोकल ट्रेन के टॉयलेट से मग चुराने वाले भी बोल रहे हैं “मैं भी चौकीदार”


 👉आज से भक्तों को भक्त ना बोलकर चौकीदार बोलेंगे ठीक है चौकीदार ही चोर है



👉देश से अचानक बेरोजगारी खत्म हुई चौकीदार ने हजारों भक्तों को चौकीदार के पद पर नियुक्त प्रदान की



 👉कितने जवान शहीद हुए किसी ने कहा कि “मैं भी सैनिक”सिर्फ एक चोर की कुर्सी बचानी है तो सारे चौकीदार बन गए



 👉फेसबुक , टि्वटर पर चौकीदार लिखने से कुछ नहीं होगा हिम्मत है तो आधार कार्ड पर नाम के आगे चौकीदार लगाओ



 👉बेरोजगार भक्त संपर्क करें हमारे मोहल्ले में चौकीदार की पोस्ट खाली है और रही बात पेमेंट की तो वह 15लाख मिलते हैं मिल जाएगी



 👉लोग अपने नाम से पहले डॉक्टर ,इंजीनियर , प्रोफेसर लगाते हैं बस कुछ मूर्खों की सोच चौकीदार तक ही है 



 👉आज गाड़ी पोछने वाला कपड़ा किसी ने चुरा लिया चौकीदार क्या कर रहे थे भाई



 👉जागते रहो चौकीदारों अगर आज मेरा पोस्ट चोरी हुआ तो कल तुम्हारी खैर नहीं है बेटा



 👉इतने सारे चौकीदार हो गए चलो अब चैन से सोया जाए - मैं कुंभकरण हूं



 👉आज मेरा कुत्ता नाराज है कह रहा है इतने चौकीदार हो गए अब हमारा क्या काम होगा



 👉मुफ्त बट रही है चौकीदार की नौकरी कोई काबिलियत योग्यता की जरूरत नहीं बस अंधभक्ति आनी चाहिए



 👉जिस प्रकार ऊंट के मूतने से रेगिस्तान में बाढ़ नहीं आती उसी प्रकार "मैं भी चौकीदार हूं" लिखने से देश की सुरक्षा नहीं होता 



 👉जयपुर में IPL के दौरान "चौकीदार चोर है" के नारे लगे तो क्रिस गेल ने मैच के बाद पूछा "चौकीदार" किस टीम का खिलाड़ी है



 👉अब तो भाजपा के नेता अपने घर पर एशियन पेंट करवाने से भी डर रहे हैं क्या पता दीवारें बोल उठे "चौकीदार ही चोर है"



 👉चौकीदार तो सबको बना दिया लेकिन तनखा वगैरा मिलेगी या बस नून रोटी खा कर जिंदा रहना है साहिब जी



 👉पढ़ लिख कर भी चौकीदार बन रहे हैं अब मत कहना कि आरक्षण की  वजह से देश पीछे जा रहा है



 👉5 साल इंतजार किया विकास के लिए और पैदा हो गए चौकीदार



 👉जिसने ना घर बनाया, ना घर बसाया ,ना ही कभी मेहनत करके दो पैसा  कमाया सदा दूसरों के घर आराम से  खाया, उस बेरोजगार ने आज पूरे बेरोजगारों  को चौकीदार बनाया



  👉 मैंने एक ऐसी मशीन बनाई है एक तरफ से चोर डालूगा दूसरी तरफ से चौकीदार निकलेगा -  चौकीदार नरेंद्र मोदी



  👉चोर को पहचानना आसान हो गया है सब ने अपने नाम के आगे चौकीदार रख लिया है चौकीदार चोर है



 👉फिल्म रोबोट में चिट्टी खुद को बचाने के लिए हजारों  चिट्टी  बना देता है भक्तों के साथ भी वही हुआ सबको चौकीदार बना दिया



 👉रिपोर्टर - आप भी चौकीदार है


      भारतीय युवा - नहीं... मैं बेरोजगार हूं ...




 👉जो सांसद और विधायक अपने आप को 'चौकीदार' बोल रहे हैं उनका वेतन भी चौकीदार के बराबर कर देना चाहिए दो मिनट में चौकीदारी निकल जाएगी |


 👉मोदी ने भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए 12वीं फेल स्मृति ईरानी को शिक्षा मंत्री बनाया था परिणाम निकला कि भक्त चौकीदार बन गए



 👉कभी फकीर कभी चाय वाला कभी मां गंगा का लाल कभी स्वयंसेवक कभी चौकीदार और अब साइंटिस्ट 
चच्चा  प्रधानमंत्री हो या इच्छाधारी नाग


 👉साला बिदेश वालों को भी पता लग गया है कि हिंदुस्तान में पीएम को चौकीदार कहते हैं




 👉शर्म आनी चाहिए
तुम अंधभक्तो को तुमने 68 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को चौकीदार बना रखा ..?
इसे रिटायर करो यारो



 👉नौकरी का करके वादा, बेरोजगार बना डाला,


फेकू ने हर भक्त को चौकीदार बना डाला ..।।

 👉छोटी सी जिंदगी, लंबा सा रास्ता।

मोदी जी मेरे 15 लाख दे दो,आपको चौकीदारी का वास्ता।


 👉छोटी सी जिंदगी है, लंबा सा रास्ता.।

मेरे पंद्रह लाख दे दो, तुम्हें स्मृति ईरानी का वास्ता


👉देखे : जुमलो वाली कविता : चुनावी सरगर्मी - नामुमकिन अब मुमकिन है |



चुनावी सरगर्मी - नामुमकिन अब मुमकिन है |Chunavi Sargarmi - Namumkin Ab Mumkin Hai Kavita(POETRY) by VijayKumar

March 05, 2019 Add Comment


चुनावी सरगर्मी - नामुमकिन अब मुमकिन है




साहेब यह कौन सा साल है ,
मित्रों यह चुनावी साल है |
इस चुनावी साल में नहीं होगी बातें यूथ की ,
केवल अब बातें होंगी बूथ की ||



भूल जाओ अब बातें रोजगार की ,

साथ खड़े होकर बोलो अब सरकार की |


बनेगी सरकार इन अंधो(अंधभक्तों ) की ,
रखकर बंदूक शहीद जवानों के कंधो पर |
जवानों पर हो चाहे जितने हमले ,
नहीं रुकेगे ये चुनावी जुमले ||


देश पड़ा है संकट में ,
धर्म पड़ा 
है खतरे में |
उलझ न जाना इनकी बातों में ,
सरकार टिकी है इनकी ,
शहीद जवानों की लाशों में ||


छोड़ो भी बातें अब ,
शिक्षा , स्वास्थ्य ,किसान व रोजगार  पर |
सरकार टिकेगी अब ,
मंदिर- मस्जिद,गाय, गंगा व गोबर की आड़ पर |



बदलेंगे हम इतिहास,
अपने हाथों से | 
जब लोकतंत्र की चौथी सीढ़ी ,
नाचेगी अपने हाथों से ||


लोकतंत्र की चौथी सीढ़ी ,
जब होगी अपने साथ |
इतिहास कहेगा अपनी बात ,
नामुमकिन अब मुमकिन होगा ||


- VijayKumar



👉देखे :चौकीदार ही चोर है जोक्स कलेक्सन

Valentine's Day : Happy Teddy Bear Day 2019 - Shayari Messages Wishes and Images

February 08, 2019 Add Comment

Valentine's Day : Happy Teddy Day (February 10) Teddy Day 2019 - Shayari Messages Wishes and Images


Valentine's Day : Happy Teddy Day (February 10) Teddy Day 2019 - Shayari Messages Wishes and Images

myargumen

तेरे लिए पैगाम लाया हूं |

आज मैं  खुशियां और खुशियों का ,

     टेडी साथ लाया हूं |
इस जमीन में ,
मैं और मेरा प्यार लाया हूं |
Happy Teddy Day




दूर कभी जब तुम जाते हो ,

याद तुम्हारी आती है |

देख तुम्हारी टेडी को ,
यूँ में बाहों में भर लेती हूं |
याद तुम्हारी जब आती हैं ||



खुशियों का यह उपहार है |

     खुशी और प्यार है |

केवल यह उपहार नहीं ,
 हंसमुख टेडी वाला प्यार है |
Happy Teddy Day


👉देखें  : Valentine's Day : Rose Day 2019  Images Message Wishes Shayari 

👉देखें : Valentine's Day : propose day 2019 messages shayari wishes and images

👉जाने : वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं ?


👉जाने : वेलेंटाइन डे सप्ताह  में कौन सा दिन कब मनाया जाता है ?



Valentine's Day propose day message shayari wishes and images

February 08, 2019 Add Comment

Valentine's Day : propose day messages shayari wishes and images




👉जाने : वेलेंटाइन डे सप्ताह  में कौन सा दिन कब मनाया जाता है ?

Valentine's Day : propose day 2019 messages shayari wishes and images


कब से यू उम्मीद का दिया,
          लिए घूम रही थी मै |

शायद इस अँधेरे में,
  एक चिराग ढूंढ रही थी मैं |

क्या मिलेगा आज वो मेरा प्यार,
   जिसके लिए कब से,  
        आश लगाये बैठी थी मैं |



खामोश था मैं हर उस वक्त ,
जब मैं तुम्हें देखता था |
शायद यह दिल की खामोशी थी ,
क्या ये  अब होंठों से बयां हो पाएगी |



दिल मेरा यूं घबराता है ,
पास तेरे जब यह आता है |
क्या होगा तेरे दिल का बयां ,
मेरा दिल यह सोच के घबराता है ||

👉देखें  : Valentine's Day : Rose Day 2019  Images Message Wishes Shayari 



सुकून था दिल में ,
मिलें यू साथ जब |
ख़्वाब था दिल में ,
मिले तेरा ये प्यार ये कब |



जब से तुझको देखा,
उड़ गया मेरा होश,
ना जाने कैसे करूं तुझे ,
   PRAPOSE


👉देखें  : Valentine's Day : Rose Day 2019  Images Message Wishes Shayari 



Valentine's Day Rose Day 2019 Message Wishes Shayari and Images

February 07, 2019 Add Comment

Valentine's Day : Rose Day 2019 Message Wishes Shayari and Images

वेलेंटाइन डे : रोज डे -2019  फोटो, शायरियां, SMS

MY ARGUMENT

Valentine's Day : Rose Day 2019  Images Message Wishes Shayari   







हर एक लम्हों को,
यूं  खास बनाना है |
तेरी महफ़िलों को ,
अब फूलों से सजाना है ||







मेरे गुलदस्ते का तू फूल है |
जब से तू आई मेरी जिन्दगी COOL है ||





तू मेरी जिन्दगी का
       …...ख्वाब है |
तू मेरे गुलदस्ते का
      …….गुलाब है ||






मेरे लिए तू कुछ इस तरह खास है,
जैसे आँख पलक के पास है ,
मैं तेरे खाव्बो का नवाब हूँ |
तू मेरे गुलदस्ते का गुलाब है |




हाथों में है मेरे,
Rose
समझ में नहीं आता कैसे करू तुझे ,
Propose
जब से तुझे देखा खो गया है मेरा ,
Hosh






Motivational Success poetry in hindi - Din Aur Rat Mai Jaag Raha Hu, Succes Ke Pichhe Mai Bhag Raha Hu

December 13, 2018 Add Comment

 Motivational Success poetry  in hindi - Din Aur Rat Mai Jaag Raha Hu, Succes Ke Pichhe Mai Bhag Raha Hu

दिन और रात ,
        मैं जाग रहा हूँ |

Success के पीछे ,
        मैं भाग रहा हूँ |
अपने मन के मोह को,
        मैं मार रहा हूँ |

दुनिया के छडिक सुख को,
          मैं टाल रहा हूँ |

अपने Success  को,
           मैं भाप रहा हूँ |

आएगी वह Success  की सुबह
     पीछे जिसके…...  
             मैं रात-रात भर जाग रहा हूँ |
छोटे-छोटे कदमों को लेकर,
            एक बढ़ा पैमाना नाप रहा हूँ |

दिन और रात,
        मैं जाग रहा हूँ |

Success  के पीछे ,
         मैं भाग रहा हूँ |

ठान लिया है तो,
       मैं कर जाऊंगा |
हर दुख और तकलीफों से ,
        मैं अब लड़ जाऊंगा |

Success  के पीछे ,
     मैं भाग रहा हूँ |

दिन और रात ,
       मैं जाग रहा हूँ |