Report of Cobarapost.com : Operation Karaoke - यह वह सितारे जिन्होंने पैसे की लालच में बेच दिया अपना जमीर

February 22, 2019

Report of Cobarapost.com : Operation Karaoke

यह वह सितारे जिन्होंने पैसे की लालच में बेच दिया अपना जमीर

Cobarapost.com की रिपोर्ट  - Operation Karaoke

Report of Cobarapost.com - Operation Karaoke



हाल ही में बॉलीवुड़ सितारो का एक Cobarapost.com ने Operation Karaoke किया , जिसमे अमीषा पटेल , विवेक ओबेरॉय ,  सनी लियोन , पूनम पांडे , राजपाल यादव , सोनू सूद , मिशाल मिश्रा ,अमन वर्मा , राखी सावंत, हितेन तेजवानी और पति गौरी प्रधान, एवलिन शर्मा, मिनिषा लांबा अखिलेश मिश्रा , अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मीका सिंह और बाबा सहगल; अभिनेता जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर,  हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक और विजय ईश्वरलाल पवारजैसे सितारो का  Operation Karaoke किया गया जिसमे इन सितारो ने पैसे की लालच में अपना ज़मीर तक बेच दिया | एक काल्पनिक पीआर एजेंसी का प्रतिनिधित्व करते हुए और उपनामों के साथ कोबरापोस्ट के पत्रकारों ने एक साधारण सवाल के साथ इन हस्तियों से संपर्क किया: क्या आप ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर राजनीतिक पार्टी को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं ?
तथा  2019 के चुनाव को प्रभावित करने की हामी भर दी व अपने सोशल मीडिया खातों पर अनुकूल संदेश पोस्ट करके एक राजनीतिक पार्टी को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं।
ये वे लोग है जिनके लाखो करोडो की संख्या Facebook , Twitter , Instagram में फैन है |
इस Operation Karaoke से ये भी पता चला की ये पहले भी  इस प्रपोगैंडा में शामिल हो चुके है |
इन लोगों ने अपने followers के साथ थोखा देने की बात कही जो उनकी बात को कभी टालते नहीं |
इन सितारो ने एक message का 1 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक मांग की | इन्हें काले धन को लेने से भी कोई गुरेज नहीं था | कुछ तो सितारे बहुत उत्सुक दिखे ये प्रस्ताव सुनकर वही अभिजीत भट्टाचार्य ने गाली देने तक की बात कही |

ऐसे लोगों से रहें दूर जो पैसों के लिए करते है आपके भावनाओं के साथ खिलवाड़



जिन बॉलीवुड सितारों के पास बड़ी संख्या में फैन followers है  उन लोगों ने उनके विश्वास के साथ खेलने का काम किया है | दोस्तों हम आप लोगों से  कहना चाहते हैं कि आप आंख बंद करके किसी की बात पर विश्वास मत करो तर्क करना सीखो अंधभक्त मत बनो केवल ऐसे लोग पैसे के लिए आपका फायदा लेते हैं और जनता की भावनाओं के साथ खेलने का प्रयास करते हैं जिस से आक्रोशित जनता हो जाती है व समाज में सांप्रदायिक माहौल पैदा हो जाता है इन सितारों को देश से कोई मतलब नहीं है बस उनको पैसा चाहिए पैसे के लिए किसी भी प्रोपेगंडा में शामिल हो सकते  है |
ऐसे भक्तो से हमेसा रहे दूर नहीं तो ये आपको अन्धभक्त बना कर ही मानेगे | फिर इनका कुतर्क भी आपको इनका तर्क लगेगा |
कोबरापोस्ट.कॉम इससे १० महीने पहले मीडिया का Operation कर चुक है जो आपको गलत खबरे परोसने का काम करते है व हिंदू खतरे में है ऐसी बात करते है | तथा जनता को भावात्मक रूप से अक्रोसित करते है व समाज में सांप्रदायिक माहोल बनाने का काम करते है |
अब वक्त आ गया है तर्क करने का , भूल जाओ इन गोदी मिडिया व गोदी भक्तो को , इन भक्तो के द्वारा , समाज में उठे विकास के मुद्दों को दबाकर हिन्दू - मुस्लिम का ध्रुवीकरण किया जा रहा है | असली मुद्दों से आपको भटकाया जा रहा है |

वैसे Cobarapost.com - Operation Karaoke की रिपोर्ट में कुछ ऐसे भी सितारे नजर आये जिन्होंने इस काम के लिए साफ मना कर दिया |
व इस तरह के काम को अपने सिधान्तो के खिलाफ बताया |
ऐसे सितारो पर हमें गर्व होना चाहिए जिन्होंने अपने ज़मीर को जिन्दा रखा |
इन सितारो के नाम है विद्या बालन, अरशद वारसी, रज़ा मुराद और सौम्या टंडन


Report of Cobarapost.com - Operation Karaoke 2019

cobrapost.com के देखें इस वीडियो -


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »