Surgical Strike 2 - वायु सेना का पराक्रम : जैश ए मोहम्मद के 350 आतंकियों को किया ढेर

February 27, 2019

सर्जिकल स्ट्राइक 2
 वायु सेना का पराक्रम ; जैश ए मोहम्मद के 350 आतंकियों को किया ढेर

सर्जिकल स्ट्राइक 2   वायु सेना का पराक्रम ; जैश ए मोहम्मद के 350 आतंकियों को किया ढेर

पुलवामा में हुए सबसे बड़े आतंकी आत्मघाती हमले में हमारे 40 से भी ज्यादा जवान शहीद हुए अब तक शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है अब तक का सबसे बड़ा आत्मघाती हमला था यह हमला 14 फरवरी को हुआ आज 26 मार्च है 13 दिन हो गए हैं और 12 वे• दिन की शुरुआत में ही हमारे शहीद जवानों का बदला वायु सेना के जवानों ने 350 (सूत्रों की मानें तो ) आतंकियों को मारकर  ले लिया |

हम नमन करते हैं उन जवानों को जिन्होंने इतने बड़े काम को अंजाम दिया व हमारे जवानों की शहादत का बदला लिया ऐसे वायु सेना पर हमें गर्व है
वायु सेना का यह हमला 3:30 बजे हुआ जो कि बताया जा रहा है कि यह 21 मिनट तक हमला जारी रहा |
हमारे भारतीय जवानो  ने जहां हमला किया वह LOC से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर है भारतीय जवानों ने जैस-ऐ -मोहम्मद पर  कार्रवाई की और उसके सबसे बड़े कैंप को तबाह कर दिया तथा उसके 350 आतंकी में से 25 ट्रेनर मारे गए यह हमला मिराज-2000 से किया गया 12 मिराज-2000 के द्वारा 1000 किलो के बम गिराए गए ।
वायु सेना के पराक्रम और शौर्य को हर देशवासी को उन्हें नमन करना चाहिए व किसी  राजनीतिक दल की तारीफ नहीं हमारे भारतीय वायु सेना की तारीफ होनी चाहिए ।
सेना के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए जो लगातार हो रही है ।

प्रधानमंत्री ने अब जाकर हमारी सेना को फ्री हैंड दिया है यह फैसला पहले ले लिया गया होता तो हमारे इतने जवान शहीद ना होते - मायावती , अध्यक्ष बसपा

वायु सेना ने आतंक और पाक को सबक सिखाया है पाकिस्तान जान गया होगा कि भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है - अखिलेश यादव , अध्यक्ष सपा

पूरा देश गौरवान्वित है, सुरक्षाबलों को बधाई पूरा देश सरकार और प्रधानमंत्री के साथ था कड़ी कार्यवाही जरूरी थी - अरविंद केजरीवाल , सीएम दिल्ली

उम्मीद थी ऐसी कार्रवाई पुलवामा हमले के दो-तीन दिन बाद होगी मैं इसका स्वागत करता हूं उम्मीद है कि सरकार अब मसूद अजहर और हाफिज सईद के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी - असदुद्दीन ओवैसी , अध्यक्ष एआईएमआईएम

जांबाज सेना को बधाई और सलाम फिर यह साबित हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित है आज की कार्यवाही नए भारत की इच्छाशक्ति और संकल्प को दर्शाती है  हमने पुलवामा के शहीदों का बदला ले लिया - अमित शाह , अध्यक्ष भाजपा


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »