Elon Musk Biography in Hindi

April 27, 2019


Elon Musk Biography in Hindi



एलोन मस्क 21 वीं सदी के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक है एलोन मस्क को अवेंजर्स के सुपर हीरो आयरन मैन के नाम से जाना जाता है एलोन मस्क को रियल आयरन मैन के नाम से जाना जाता है एलोन मस्क ने विज्ञान के क्षेत्र में बहुत कुछ नया किया है जो आने वाले वक्त को बदल सकता है |


एलोन मस्क बचपन  ( Elon Musk childhood )



एलोन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में  June 28, 1971 हुआ तथा कुछ सालों बाद वह कनाडा में आ गए तथा वहां से अपनी पढ़ाई की उन्हें कनाडा की नागरिकता मिल गयी  और वह अमेरिका चले गए इस वक्त वह अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजेल्स में रहते हैं एलोन मस्क ने 12 वर्ष की उम्र में ही एक गेम बनाया तथा इस गेम को एक कंपनी को बेच  दिया |
तबसे इलोन मस्क ने बिजनेस को समझ लिया कि बिजनेस क्या होता है और इससे कैसे लाभ कमाया जा सकता है एलोन मस्क की शुरू से ही कंप्यूटर में दिलचस्पी रही थी वह बचपन से ही नई किताबों को पढ़ते थे तथा उनकी दिलचस्पी टेक्नोलॉजी में बहुत अधिक थी एलोन मस्क दिन में एक या दो किताबें पड़ जाते थे वह 18 से 20 घंटे भी पढ़ते रहते थे और वह अपनी दुनिया में ही खोए रहते थे वाकई उन्होंने समझ लिया था कि किताबों में बहुत कुछ छिपा हुआ है और वह हमेशा भविष्य की सोचने लगे कि भविष्य में क्या होना चाहिए और भविष्य में किस चीज की मांग सबसे अधिक होने वाली  है एलोन मस्क एक बड़े बिजनेसमैन के साथ साथ एक अविष्कारक भी हैं |


PayPal और एलोन मस्क - PayPal(x.com) and Elon Musk



एलोन मस्क ने x.com एक कंपनी बनाई यह कंपनी ऑनलाइन बैंक थी जो कि ऑनलाइन Money Transaction करती थी x.com का नाम बदलकर कुछ समय बाद इसे  PayPal रख दिया गया तथा अक्टूबर 2002 में eBay ने इसे $1.5 billion में खरीद लिया |


एलोन मस्क और TESLA



एलोन मस्क TESLA कंपनी के CEO है TESLA कंपनी विश्व की एक बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी है जो भविष्य के लिए ऊर्जा को देखते हुए बैटरी निर्मित कारों को बना रही है जिन्हें चार्जिंग करनी होगी और उनसे कई किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है यह कंपनी सोलर सिस्टम  बनाती है TESLA दुनिया भर की कार निर्माण की सबसे बड़ी कंपनी है |


एलोन मस्क और SPACE-X



एलोन मस्क  ने स्पेसएक्स जैसे बड़े कंपनी की शुरुआत की स्पेस एक्स ऐसी कंपनी है जो रॉकेट को बनती  है ये रॉकेट बनाने वाली पहली व्यक्तिगत वाणिज्यिक कम्पनी है
शुरुआती दौर पर जब एलॉन मस्क ने रॉकेट बनाने की इच्छा को लोगों के सामने जाहिर किया तो लोगों ने उन्हें पागल करार दिया उन्होंने सोचा कि क्यों ना लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराई जाए और उन्होंने एक रॉकेट लॉन्च करने के लिए वह रूस के पास गए पर रूस ने उन्हें मना कर दिया और वह फिर वापस अमेरिका आकर रॉकेट साइंस का अध्ययन किया तथा 1 कंपनी स्पेसएक्स बना ली तथा उन्होंने सबसे पहले और कम लागत में एक रॉकेट लॉन्च किया यह रॉकेट असफल रहा और उन्हें काफी नुकसान हुआ ऐसे इन्होंने तीन रॉकेट ओंर  बनाया और वह असफल रहे लेकिन फिर भी यह रुके नहीं और लोगों ने उन्हें पागल कहा कि यह एक पागलपन है उन्हें यह अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वह अपना बहुत सारा धन रॉकेट बनाने में बर्बाद कर चुके थे यहां तक कि उन्होंने अपने घर को भी बेच दिया था अब वह चौथा रॉकेट लॉन्च करने के बारे में सोच रहे थे परंतु उन्हें कोई भी कंपनी धन नहीं दे रही थी एलोन मस्क ने जैसे तैसे करके पैसे को जुटाया तथा एक और रॉकेट लॉन्च कर दिया यह चौथा रॉकेट था जो कि अंतरिक्ष में जा पहुंचा और एक सफल लॉन्चिंग हुई इस सफलता को देखकर दुनिया चकाचौंध हो गई और नासा ने स्पेस एक्स को रॉकेट बनाने के लिए ऑफर  दिए |


एलोन मस्क का मंगल मिशन ( Mars Mission of Elon Musk )



एलोन मस्क ने एक नया मिशन शुरू किया है इस मिशन के अंतर्गत उन्होंने मंगल ग्रह पर रहने की इच्छा जताई तथा उन्होंने बताया कि वह 2020 तक मंगल ग्रह पर अपना अभियान शुरू कर देंगे तथा व और उनकी टीम मंगल ग्रह पर रहने की योजना बना रही है तथा वहां पर जीवन के अनुकूल परिवर्तन को बनाने का प्रयास कर रही है वाकई एलोन मस्क का यह प्रयास काफी सराहनीय है तथा उन्होंने मंगल ग्रह पर बहुत सारे और भी काम शुरू कर दिए हैं तथा लगातार समाचार पत्रों द्वारा मंगल ग्रह की रिसर्च के विषय कुछ ना कुछ नया सुनने को मिलता है |

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »