news

Social

General Information

Recent Posts

देश में हो रही हिंसा व समय के साथ बढ़ रहे धार्मिक तनाव को देखते हुए  देश के लोगों के लिए एक कविता इस कविता में एक कट्टर हिन्दू  ,मीडिया व हमारा देश क्या कह रहा है यह बताया गया है , यहाँ एक कटाक्ष कविता है  |

देश में हो रही हिंसा व समय के साथ बढ़ रहे धार्मिक तनाव को देखते हुए देश के लोगों के लिए एक कविता इस कविता में एक कट्टर हिन्दू ,मीडिया व हमारा देश क्या कह रहा है यह बताया गया है , यहाँ एक कटाक्ष कविता है |

March 04, 2020 Add Comment
कोई भक्त कहे , कोई अंधभक्त ,
नहीं , मैं इस हिंदू नव निर्माणाधीन राष्ट्र का एक कट्टर हिंदू बोल रहा हूं |
तुम जो समझो , समझो , 
हां मैं भक्त बोल रहा हूं ||


आधुनिक सेकुलर जीवन शैली , 
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई |
अब ऊब चुका हूं , इन बातों से ,
अब यह तो एक हिंदू राष्ट्र की शुरुआत है ||


 दिग्गज नेता मीडिया हिंदू मुस्लिम करें 
मैं क्यों ना करूं |
 यह सरकार हमारी देश है , 
हिंदू हमारा भेष है ||


मैं इस हिंदू नव निर्माणाधीन राष्ट्र का एक कट्टर हिंदू बोल रहा हूं 
तुम जो समझो , समझो , 
हां मैं भक्त बोल रहा हूं  |

दशकों से चुप रहा हूं मैं
हिंदू खतरे में है ,
 फिर भी चुप रहा हूं मैं |


फेसबुक व्हाट्सएप की गलियारों से 
अब यह भक्त जाग उठा है |
तुम कुछ भी कर लो , 
ना फिर भी कुछ कर पाओगे 
पर हम मंदिर वहीं बनाएंगे ||


 यह बाबा नागा साधु संतों का देश है |
ज्योतिष विद्या के दम पर ग्रहों की दिशा बदल देते हैं , 
तुम क्या हम को बदलोगे ||


मैं इस हिंदू नव निर्माणाधीन राष्ट्र का एक कट्टर हिंदू बोल रहा हूं |
तुम जो समझो , समझो , 
हां मैं भक्त बोल रहा हूं ||

क्या देखोगे तुम मेरी भक्ति
हम गाय , गंगा और देश को मां कहकर बुलाते हैं
हां मैं तुमको बतलाता हूं |
जो ना बोले इन नारों को 
मैं उसे पीट-पीटकर ,
भारत माता की जय , जय श्री राम जोर - जोर से चिल्लाता हूं ||


निकल पड़ा है यह अब कारवां ,
ना अब यह रुकेगा |
अब एक हिंदू राष्ट्र बनेगा ,
अब एक हिंदू राष्ट्र बनेगा |


कोई कहे चाटुकार 
कोई कहे बिकाऊ |
कोई कहता है यह गोदी मीडिया वाला है , 
पर यह तो उनकी फितरत है ||


अब यह मत भूलो ,
चौथा स्तंभ हूं मैं इस लोकतंत्र का |
हां मै मीडिया बोल रहा हूं |
हां मै मीडिया बोल रहा हूं |


 हम देश और देश के लोगों की बातें करते हैं ,
 डिबेट में हिंदू - मुस्लिम को पूरी जगह हम देते हैं |


 हो रहा है देश में विकास - 2
यह लोगों से हम बतलाते हैं |
यही वजह है कि टीवी में 
हम पाकिस्तान और पाकिस्तान दिखाते हैं ||


अब यह मत भूलो ,
चौथा स्तंभ हूं मैं इस लोकतंत्र का 
हां मै  मीडिया बोल रहा हूं |
हां मै मीडिया बोल रहा हूं |


जाने कितने दुख तकलीफों को ,
लिए मैं बैठा हूं |
सदियों का इतिहास , 
लिए मैं बैठा हूं ||


डेवलपमेंट मेरा भोजन है ,
शिक्षा , स्वास्थ्य , अर्थव्यवस्था यह विटामिन है |
हां मैं देश बोल रहा हूं ,
हां मैं भारत बोल रहा हूं ||


 सुन लो मेरी बात को ,वरना तुम पछताओगे ,
क्या भारत को ,तुम सीरिया बनाओगे |
क्या ऐसे जलते जर्जर भारत में ,
रहकर भी , तुम क्या खुश रह पाओगे ||


 मत बंद करो मेरी आवाज ,
 वरना तुम पछताओगे |


मत जलाओ , मुझे इस नफरती आग मे ,
सदियों लगे है , इसको बुझने में | 


 मत भूलो तुम तो ,
गांधी , भगत और अंबेडकर को ,
जो  राष्ट्र की शान है |
धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता का एक संदेश दिया ||


अगर नहीं होगा खाने को खाना 
ना होगा पीने को पानी 
क्या तुम हिंदू-मुस्लिम करके 
खुश रह पाओगे


हिंदू-मुस्लिम क्या यह तुम्हारी पहचान है ,
 मत भूलो , यह तुम तो ,
पहले तुम एक इंसान हो |
राष्ट्र का निर्माण होता है , एक इंसान से ,
 ना होता हिंदू व मुसलमान से ||


हां मैं देश बोल रहा हूं ,
हां मै  भारत बोल रहा हूं |


सुन लो मेरी आवाज ,
वरना तुम पछताओगे |


मत बंद करो मेरी आवाज ,
वरना तुम पछताओगे |


मैं देश बोल रहा हूं ,
हां मै  भारत बोल रहा हूं |
हां मै भारत बोल रहा हूं |
हां मै  भारत बोल रहा हूं |

-Vijay Kumar

क्या है 5G नेटवर्क कैसे काम करता है 5G नेटवर्क

August 12, 2019 Add Comment

क्या है 5G नेटवर्क
What is 5G network

कैसे काम करता है 5G नेटवर्क 
How 5G Network Works

5G को लेकर क्यों लड़ रहे हैं दो देश
Why two countries are fighting over 5G

5G-Technology


दो देशों के बीच में 5G इंटरनेट नेटवर्क को लेकर हो रही है जंग आखिरकार क्या है ऐसी 5G टेक्नोलॉजी में जिससे दो देशों के बीच में हो रही है यह जंग |

मैं आपको बता दूं कि भारत में इस वक्त 4G इंटरनेट सेवा चल रही है जिस की स्पीड बहुत अधिक मानी जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि 5G टेक्नोलॉजी दूसरे देशों में विकसित हो रही है और इसको लेकर बड़े दिक्कत देश चीन और अमेरिका आपस में लड़ रहे हैं आखिरकार ऐसा क्या है 5G टेक्नोलॉजी में |

सूत्रों की मानें तो भारत में 5G टेक्नोलॉजी 2025 तक आ सकती है लेकिन 5G को लेकर बड़े देश जो टेक्नोलॉजी में बहुत आगे हैं वह सबसे पहले 5G टेक्नोलॉजी को विकसित करना चाहते हैं
यही कारण है कि अमेरिका तथा चीन आपस में एक जंग जैसी स्थिति बन चुकी है 5G टेक्नोलॉजी को लेकर
आखिरकार ऐसा क्या है 5G में जिसे लेकर लड़ रहे यह दो देश मैं आपको बता दूं कि 5G 4G की तुलना में 150 गुना तेज स्पीड वाला है |
5G पर जंग का सबसे प्रमुख कारण यह है कि चाइना सबसे पहले 5G टेक्नोलॉजी को विकसित करना चाहता है तथा वे वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत बना लेगा जिससे उसका वैश्विक बाजार में बहुत अधिक लाभ होगा |
अगर देखा जाए तो चाइना अमेरिका से 5G के मामले में आगे है तथा उसने 5G परिक्षण को शुरू कर लिया है जबकि अमेरिका इस काम के लिए अभी 5 जी नेटवर्क का निर्माण कर रहा है पता चाइना पर अनेक प्रकार के दबाव डाल रहा है |
यही कारण है कि चीन की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी Huawei 5G टेक्नोलॉजी को विकसित कर रही थी उस पर भारी दबाव बनाया गया |
अमेरिका सरकार ने गूगल एंड्राइड की मदद से Huawei की एंड्राइड की सेवा को खत्म कर दिया तथा उसके द्वारा किए जा रहे 5G टेक्नोलॉजी निर्माण प्रक्रिया पर रोक लगाने का एक भारी प्रयास किया Huawei चीन एक बहुत बड़ी कंपनी है जो कि एंड्रॉयड मोबाइल फोन बनाती है |
5G नेटवर्क को लेकर अब देखना यह होगा कि सबसे पहले कौन सा देश 5G नेटवर्क विकसित करता है तथा वैश्विक बाजार में अपनी छाप को छोड़ता है |
स्वाभाविक सी बात है कि जो भी देश 5G नेटवर्क को सबसे पहले विकसित कर लेता है उसकी वैश्विक बाजार में एक अच्छी पकड़ हो जाएगी तथा वैश्विक स्तर पर उसे अधिक वित्त लाभ मिलेगा|
5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी को अपने देश में विकसित करने के लिए बड़े-बड़े लाइन बिछाई जा रहे हैं तथा चाइना इस काम में सफल हो चुका है अब वह 5G की टेस्टिंग कर रहा है इसे देखते हुए विश्व की बड़ी बड़ी दिग्गज कंपनियों ने अपने मोबाइल फोन को 4G से 5G बनाने पर और अधिक जोर दे दिया है |

क्या है ऐसा 5G पर खास जानकर हो जाएंगे आप हैरान

  1. 5G 4G की तुलना में डेढ़ सौ गुना ज्यादा तेज स्पीड वाला नेटवर्क है |
  2. 4G नेटवर्क के द्वारा छोटे गैजेट ही यूज मे लाए जा सकते हैं जबकि 5G नेटवर्क से बड़े डिवाइसेज को कनेक्ट किया जा सकता है 5G नेटवर्क के द्वारा बिना ड्राइवर की कार को भी कनेक्ट किया जा सकता है जिससे दुर्घटना से बचा जा सकता है क्योंकि इसकी स्पीड 4G की तुलना में डेढ़ सौ गुनी ज्यादा है |
  3. 5G आने से VR ( Virtual Reality) और AR (Augmented Reality) को एक बेहतर तकनीक को मिलेगी होगी जिससे एंटरटेनमेंट और गेमिंग इंडस्ट्री में और भी संभावनाएं बढ़ेंगी |
  4. हम घर के सारे स्मार्ट गैजेट को 5G नेटवर्क से बड़ी आसानी से जोड़ सकते हैं या एक पावरफुल नेटवर्क है |
  5. 5G नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड ज्यादा होने के कारण हम एक एचडी मूवी को महज 10 सेकंड में ही डाउनलोड कर सकते हैं जबकि 4G से हम यदि कोई एचडी मूवी डाउनलोड करते हैं तो 7 से 10 मिनट का समय लगता है|
5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी की एक नई परिभाषा लिखने जा रहा है लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह आपके जीवन की दिशा और दशा दोनों को बदल सकता है |

योगासन के  है बड़े फायदे योगासन से होता है शरीर का चतुर्मुखी विकास

योगासन के है बड़े फायदे योगासन से होता है शरीर का चतुर्मुखी विकास

July 22, 2019 Add Comment

योगासन को किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए यह व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ एक तरीका है जिस तरीकों को हम अपना कर एक अच्छा स्वास्थ्य पा सकते हैं तथा निरोगमुक्त हो सकते हैं ऐसे तरीकों को हम योगासन बोलते हैं यह शरीर की एक प्रकार की मुद्रा होती है जिस मुद्रा में हम बैठकर खड़े होकर करते है
योगा करना शरीर के लिए बहुत आवश्यक होता है यह हमारे शरीर को बहुत अधिक लचीला अर्थात फ्लैक्सिबल बना देता है तथा हम इससे बहुत सारी बीमारियों से बच सकते हैं |
व्यायाम का समय सुबह का माना गया है सुबह का वातावरण साफ एवं स्वच्छ होता है जिससे हम योगासन का पूरा लाभ उठा पाते हैं |
योगासन में बहुत अधिक मुद्राएं होती हैं जिनमें हर एक मुद्राओं का अलग अलग मतलब होता है तथा उन मुद्राओं को हम अपनाकर योगासन की स्थिति को तय करते हैं तथा हम निरोग मुक्त होते हैं |
हमें योगासन की सारी मुद्राओं के विषय में पता होना चाहिए व उनसे होने वाले लाभों की भी जानकारी होनी चाहिए |




योगासन क्या है

जिस स्थिति में आसानी से बैठकर शरीर स्थिर रहे तथा शरीर एवं मन को सुख प्राप्त हो उसी को आसन कहते हैं |
योगासन शरीर के बाहरी तथा आंतरिक अंगों को स्वस्थ रखने की क्रियाएं हैं


योगासन , चतुर्मुखी विकास

योगासन से शरीर का चतुर्मुखी विकास होता है -
  1. बौद्धिक
  2. शारीरिक
  3. मानसिक
  4. आत्मिक
आसन के लिए प्रातः काल का समय सर्वोत्तम है |

आसन करते आसन करने से पूर्व निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें

  1. भूमि समतल हो |
  2. आसन को स्नान से पूर्व कर ले तो अच्छा है |
  3. आसन करने के कम से कम आधे घंटे पश्चात स्नान करें |
  4. एकांत व खुले स्थान पर आसन करें|
  5. वस्त्र कम से कम तथा ढीले पहने |
  6. शुरू में प्रत्येक आसन में थोड़ा कम समय दें |
  7. आसनों को किसी जानकार व्यक्ति के मार्गदर्शन में करना चाहिए |
  8. आसन के अंत में स्वसन करें |

आसन के कुछ प्रमुख प्रकार

  1. शीर्षासन
  2. मयूरासन
  3. सर्वांगासन
  4. स्वस्तिकासन
  5. उदाराकर्षण या शंखासन
  6. अनुलोम-विलोम प्राणायाम
  7. भ्रामरी प्राणायाम
  8. गोमुखासन
  9. योगमुद्रासन
  10. अर्द्धमत्स्येन्द्रासन