क्या है 5G नेटवर्क कैसे काम करता है 5G नेटवर्क

August 12, 2019

क्या है 5G नेटवर्क
What is 5G network

कैसे काम करता है 5G नेटवर्क 
How 5G Network Works

5G को लेकर क्यों लड़ रहे हैं दो देश
Why two countries are fighting over 5G

5G-Technology


दो देशों के बीच में 5G इंटरनेट नेटवर्क को लेकर हो रही है जंग आखिरकार क्या है ऐसी 5G टेक्नोलॉजी में जिससे दो देशों के बीच में हो रही है यह जंग |

मैं आपको बता दूं कि भारत में इस वक्त 4G इंटरनेट सेवा चल रही है जिस की स्पीड बहुत अधिक मानी जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि 5G टेक्नोलॉजी दूसरे देशों में विकसित हो रही है और इसको लेकर बड़े दिक्कत देश चीन और अमेरिका आपस में लड़ रहे हैं आखिरकार ऐसा क्या है 5G टेक्नोलॉजी में |

सूत्रों की मानें तो भारत में 5G टेक्नोलॉजी 2025 तक आ सकती है लेकिन 5G को लेकर बड़े देश जो टेक्नोलॉजी में बहुत आगे हैं वह सबसे पहले 5G टेक्नोलॉजी को विकसित करना चाहते हैं
यही कारण है कि अमेरिका तथा चीन आपस में एक जंग जैसी स्थिति बन चुकी है 5G टेक्नोलॉजी को लेकर
आखिरकार ऐसा क्या है 5G में जिसे लेकर लड़ रहे यह दो देश मैं आपको बता दूं कि 5G 4G की तुलना में 150 गुना तेज स्पीड वाला है |
5G पर जंग का सबसे प्रमुख कारण यह है कि चाइना सबसे पहले 5G टेक्नोलॉजी को विकसित करना चाहता है तथा वे वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत बना लेगा जिससे उसका वैश्विक बाजार में बहुत अधिक लाभ होगा |
अगर देखा जाए तो चाइना अमेरिका से 5G के मामले में आगे है तथा उसने 5G परिक्षण को शुरू कर लिया है जबकि अमेरिका इस काम के लिए अभी 5 जी नेटवर्क का निर्माण कर रहा है पता चाइना पर अनेक प्रकार के दबाव डाल रहा है |
यही कारण है कि चीन की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी Huawei 5G टेक्नोलॉजी को विकसित कर रही थी उस पर भारी दबाव बनाया गया |
अमेरिका सरकार ने गूगल एंड्राइड की मदद से Huawei की एंड्राइड की सेवा को खत्म कर दिया तथा उसके द्वारा किए जा रहे 5G टेक्नोलॉजी निर्माण प्रक्रिया पर रोक लगाने का एक भारी प्रयास किया Huawei चीन एक बहुत बड़ी कंपनी है जो कि एंड्रॉयड मोबाइल फोन बनाती है |
5G नेटवर्क को लेकर अब देखना यह होगा कि सबसे पहले कौन सा देश 5G नेटवर्क विकसित करता है तथा वैश्विक बाजार में अपनी छाप को छोड़ता है |
स्वाभाविक सी बात है कि जो भी देश 5G नेटवर्क को सबसे पहले विकसित कर लेता है उसकी वैश्विक बाजार में एक अच्छी पकड़ हो जाएगी तथा वैश्विक स्तर पर उसे अधिक वित्त लाभ मिलेगा|
5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी को अपने देश में विकसित करने के लिए बड़े-बड़े लाइन बिछाई जा रहे हैं तथा चाइना इस काम में सफल हो चुका है अब वह 5G की टेस्टिंग कर रहा है इसे देखते हुए विश्व की बड़ी बड़ी दिग्गज कंपनियों ने अपने मोबाइल फोन को 4G से 5G बनाने पर और अधिक जोर दे दिया है |

क्या है ऐसा 5G पर खास जानकर हो जाएंगे आप हैरान

  1. 5G 4G की तुलना में डेढ़ सौ गुना ज्यादा तेज स्पीड वाला नेटवर्क है |
  2. 4G नेटवर्क के द्वारा छोटे गैजेट ही यूज मे लाए जा सकते हैं जबकि 5G नेटवर्क से बड़े डिवाइसेज को कनेक्ट किया जा सकता है 5G नेटवर्क के द्वारा बिना ड्राइवर की कार को भी कनेक्ट किया जा सकता है जिससे दुर्घटना से बचा जा सकता है क्योंकि इसकी स्पीड 4G की तुलना में डेढ़ सौ गुनी ज्यादा है |
  3. 5G आने से VR ( Virtual Reality) और AR (Augmented Reality) को एक बेहतर तकनीक को मिलेगी होगी जिससे एंटरटेनमेंट और गेमिंग इंडस्ट्री में और भी संभावनाएं बढ़ेंगी |
  4. हम घर के सारे स्मार्ट गैजेट को 5G नेटवर्क से बड़ी आसानी से जोड़ सकते हैं या एक पावरफुल नेटवर्क है |
  5. 5G नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड ज्यादा होने के कारण हम एक एचडी मूवी को महज 10 सेकंड में ही डाउनलोड कर सकते हैं जबकि 4G से हम यदि कोई एचडी मूवी डाउनलोड करते हैं तो 7 से 10 मिनट का समय लगता है|
5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी की एक नई परिभाषा लिखने जा रहा है लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह आपके जीवन की दिशा और दशा दोनों को बदल सकता है |

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »