Payoneer Account क्या है | Payoneer Account कैसे बनाये पूरी जानकारी - 2019 - हिंदी में

January 22, 2019

myargument.inAccount





✔️payoneer Account Kya Hai
✔️payoneer Account Kaise banaye


Hello friends ..


◾Payoneer एक वित्तीय सेवा कंपनी है , जो ऑनलाइन मनी ट्रांसफर और डिजिटल भुगतान सेवाएं प्रदान करती है ।


◾खाताधारक अपने बैंक खाते, Payoneer E-Wallet में या Prepaid Master Card Debit Card पर धन भेज और प्राप्त कर सकते हैं जिसका उपयोग Online या Point-of-sale पर किया जा सकता है।

◾यह 150 से अधिक स्थानीय मुद्राओं में सीमा पार लेनदेन प्रदान करता है |






payoneer Account Kya Hai


जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की यह एक  वित्तीय सेवा कंपनी है , जो ऑनलाइन मनी ट्रांसफर और डिजिटल भुगतान सेवाएं प्रदान करती है| Payoneer , PayPal की तरह एक वित्तीय सेवा कंपनी है |

अगर हम बात करें Payoneer Account की तो यह  PayPal की तुलना में काफी अच्छा है क्योंकि इसमें मनी ट्रांसफर के लिए हो या ग्लोबल पेमेंट रिसीव के लिए हो Payoneer में हाई कन्वर्सेशन रेट मिलता है और अच्छा एक्सचेंज रेट पर मिलता है |


भारत में आप पायनियर अकाउंट से $50 कम से कम और 5,00,000 रुपए अधिक से अधिक Withdrawal  कर सकते हैं |




payoneer Account Kaise banaye

MyArgument
If you create your account here, you will receive $ 25.




सबसे पहले आप Payoneer.Com साइट पर जाएं और myargument.in क्लिक करें |


STEP-1


◾अगर आपको खुद के लिए अकाउंट बनाना है तो Individual और Company के लिए बनाना है तो Company पर सिलेक्ट करें |

◾अपना नाम लिखें |

◾अपना उपनाम लिखें |

◾अपनी ईमेल आईडी लिखें |

◾अपना जन्म दिन लिखें |

     NEXT     पर दवाएं


myargument.in

STEP-2

Contact Deails

अपना देश चुने इंडिया है तो इंडिया सिलेक्ट करें |

अपना पता  लिखें |

अपना सिटी का नाम लिखें |

पिन कोड लिखें | 

अपना मोबाइल नंबर जोड़े |

     NEXT     पर दवाएं |
myargument.in

STEP-3

Security Details

◾अपना ईमेल चेक कर ले सही है या नहीं 

◾अपना पासवर्ड  सिलेक्ट करें ( पासवर्ड में 7 अक्षर से ज्यादा ना हो और एक न्यूमैरिक अक्षर  होना चाहिए जैसे 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9  इत्यादि ) 

◾अपने हिसाब से सिक्योरिटी प्रश्नन  सिलेक्ट करें| 

◾और उनका उत्तर  ऐड करें | (याद रहे या आंसर आपसे बाद में भी पूछा     जाएगा )

फिर  नाम चुने - पैन कार्ड या आधार कार्ड , फिर उसका नंबर डालें व कार्ड में लिखा हुआ अपना नाम डाले |
myargument.in


STEP-4


Almost Done

अब आपको बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी है 

◾अपना बैंक अकाउंट टाइप सिलेक्ट करें और कंट्री और मनी डीटेल्स ऐड करें| 

◾आपका अकाउंट जिस बैंक में है उस बैंक का नाम लिखें |

◾अपना बैंक अकाउंट नेम जोड़ें |

◾अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें |

◾अपनी बैंक के IFSC कोड एंटर करें| 

अकाउंट टाइप सिलेक्ट करें |

Tick the 2 conditions and follow it --


 ☑️I agree to the terms and conditions and privacy and cookies policy


 ☑️I agree to the pricing and fees

       SUBMIT       पर क्लिक करे |
myargument.in

myargument.in
आपका PAYONEER अकाउंट बन गया अब आप कोई भी मनी ट्रांजैक्शन या फिर किसी भी देश से मनी रिसीव कर सकते हैं | व अपने बैंक में मनी  ट्रांसफर कर सकते हैं |
दोस्तों यदि आपको यह हमारी पोस्टअच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और कमेंट में मुझे बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी |










Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

1 Comments:

Write Comments
1/25/2019 4:05 PM delete

great infinformation

Reply
avatar