Kanhaiya Kumar gave message to the countrymen on Republic Day | गणतंत्र दिवस पर कन्हैया कुमार ने दिया देशवासियों को संदेश

January 26, 2019

गणतंत्र दिवस पर कन्हैया कुमार ने दिया देशवासियों को संदेश




myargument


कन्हैया कुमार ने कहा - हमें अपने संविधान का न सिर्फ गहन अध्ययन करना चाहिए बल्कि इसके मूल्यों को समझते हुए , अपने अधिकारों को जानते हुए , अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए और आज के दौर में जब हम गणतंत्र दिवस को मना रहे हैं , संवैधानिक मूल्यों को सही रूप से स्थापित करके ही हम गणतंत्र दिवस को मना सकते हैं | उन्होंने कहा कि आज जिस तरह संविधान व  गणतंत्र के ऊपर हमला है , हमें अपने संविधान की रक्षा करना होगा और संविधान के सही रास्ते में चलकर बेहतरीन गणतंत्र का निर्माण हो सकता है |

और हमें यह बात जानकर खुशी होनी चाहिए हमारा संविधान दुनिया के बेहतरीन संविधान में से एक है हमारे संविधान के जो मूल्य है  जिसकी प्रस्तावना में एक एक शब्दों को बहुत शानदार तरीके से रखा गया उन शब्दों को अक्षरसह समाज में लागू करके चाहे वह नैतिकता की बात चाहे वह समाजवाद की बातों हो स्वतंत्रता समानता और न्याय की बात है इसके मूल्यों को  स्थापित करके हम बेहतरीन भारत का निर्माण कर सकते हैं इसलिए इस दौर में जो संविधान के ऊपर हमला बढ़ा है उन हमलों को रोकते हुए बेहतरीन गणतंत्र के निर्माण के लिए हम सभी तमाम देशवासियों को एक साथ जुट होकर ना सिर्फ संविधान की रक्षा करनी चाहिए बल्कि इस के रास्ते पर चलके एक बेहतर भारत का निर्माण करना चाहिए बेहतर भारत से ही बेहतर दुनिया का निर्माण हो सकता है आज वह मौका है भारत अपने संविधान की रक्षा करते हुए इन  रास्तों में चलते हुए गणतंत्र का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करेगा |

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »