संत रविदास ( रैदास ) की 642 वां जयंती | 642th Jayanti of Saint Ravidas (Raidas) - 2019

February 19, 2019

संत रविदास ( रैदास ) की 642 वां जयंती  642th Jayanti of Saint Ravidas (Raidas) - 2019

संत रविदास ( रैदास ) जयंती 2019 #myargument

संत रविदास ( रैदास ) जयंती 2019


संत रविदास ( रैदास ) जयंती हिंदू धर्म के कैलेंडर के अनुसार - माघ महीने की पूर्णिमा पर मनाई जाती है यानी आज 19 फरवरी ( मंगलवार ) को रविदास जयंती है |
यह रविदास की 642 वां जयंती  है | जो प्रत्येक वर्ष उनके जन्मदिन पर मनाई जाती है |
संत रविदास का जन्म 1450 ईस्वी में वाराणसी के पास एक छोटे से गांव में हुआ |
संत रविदास हमारे भारत में महान संतों में से एक हैं जिन्होंने अपने विचार एवं दिव्य ज्ञान से समाज में  एक नई सोच जागृत की यह उच - नीच के विरोधक थे यह सब को समान मानते थे समाज में फैली अनेक बुराइयों के खिलाफ इन्होंने आवाज खड़ी की | अपने विचारों तथा दोहों से लोगों को प्रभावित किया और एक महान संत व दार्शनिक बन गए | 
संत रविदास भक्तिकाल समय के प्रमुख संतों में से एक हैं | मीराबाई संत रविदास की  शिष्या थी |

संत रविदास का जीवन परिचय


गुरू रविदास (रैदास) जी का जन्म वाराणसी के काशी में माघ पूर्णिमा दिन रविवार को संवत 1433 या 1450 ईस्वी  को हुआ था।



Share this

Related Posts

Previous
Next Post »