पाकिस्तान की बौखलाहट : क्या यह बन रहा युद्ध का माहौल

February 28, 2019

पाकिस्तान की बौखलाहट : क्या यह बन रहा युद्ध का माहौल

पाकिस्तान की बौखलाहट क्या यह बन रहा युद्ध का माहौल

जैश ए मोहम्मद के ठिकानों में भारतीय वायु सेना के हमले के बाद बौखलाई पाकिस्तान सरकार व मीडिया अब वह एलओसी में बमबारी कर रहा है हमारे भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को यह हमला किया और पाकिस्तान जवानों ने शाम को धुआंधार एलओसी में फायरिंग की तथा लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया खैर हमारे जवानों ने पाकिस्तान का इसमें भी मुंह तोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान आर्मी के दो जवानों को ढेर कर दिया पाकिस्तान की बौखलाहट इसी से पता चल सकती है कि उसने रात में बड़े मोटर  का भी उपयोग किया भारत सरकार ने उसके बौखलाहट को देख कर आज 27 फरवरी को जम्मू कश्मीर में स्कूल बंद 1 दिन के लिए स्कूल बंद करने का आदेश दिया |
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान फाइटर क्राफ्ट  F-16 को मार गिराया सूत्रों की माने तो इसका मलबा Pok (पाक अधिकृत कश्मीर ) में गिरा |
वैसे पाकिस्तान इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हो रहा है कि f16 उसका विमान मार गिराया गया है | पाकिस्तान का या झूठ बेनकाब हो चुका है |
पाकिस्तान ने कहा कि यदि भारतीय जवान सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं तो वह भी कर सकते हैं इसी बात को जताने  के लिए उन्होंने एलओसी का बॉर्डर पार किया हमला करने का कोई विचार नहीं था बस वह तो दिखाना चाहता था की वह भी पूरी तरह भारतीय सेना का मुहतोड़ जवाब देने के लिए पाकिस्तान तैयार है |


विंग कमांडर अभिनंदन
विंग कमांडर अभिनंदन
वैसे सूत्रों की मानें तो भारत में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तान का जेट विमान F-16  जिसे भारतीय वायु सेना ने मार गिराया लेकिन उसके बाद भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के लापता होने की बात सामने आई |


👉Surgical Strike 2 - वायु सेना का पराक्रम : जैश ए मोहम्मद के 350 आतंकियों को किया ढेर



Share this

Related Posts

Previous
Next Post »