Showing posts with label Biography. Show all posts
Showing posts with label Biography. Show all posts

Elon Musk Biography in Hindi

April 27, 2019 Add Comment


Elon Musk Biography in Hindi



एलोन मस्क 21 वीं सदी के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक है एलोन मस्क को अवेंजर्स के सुपर हीरो आयरन मैन के नाम से जाना जाता है एलोन मस्क को रियल आयरन मैन के नाम से जाना जाता है एलोन मस्क ने विज्ञान के क्षेत्र में बहुत कुछ नया किया है जो आने वाले वक्त को बदल सकता है |


एलोन मस्क बचपन  ( Elon Musk childhood )



एलोन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में  June 28, 1971 हुआ तथा कुछ सालों बाद वह कनाडा में आ गए तथा वहां से अपनी पढ़ाई की उन्हें कनाडा की नागरिकता मिल गयी  और वह अमेरिका चले गए इस वक्त वह अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजेल्स में रहते हैं एलोन मस्क ने 12 वर्ष की उम्र में ही एक गेम बनाया तथा इस गेम को एक कंपनी को बेच  दिया |
तबसे इलोन मस्क ने बिजनेस को समझ लिया कि बिजनेस क्या होता है और इससे कैसे लाभ कमाया जा सकता है एलोन मस्क की शुरू से ही कंप्यूटर में दिलचस्पी रही थी वह बचपन से ही नई किताबों को पढ़ते थे तथा उनकी दिलचस्पी टेक्नोलॉजी में बहुत अधिक थी एलोन मस्क दिन में एक या दो किताबें पड़ जाते थे वह 18 से 20 घंटे भी पढ़ते रहते थे और वह अपनी दुनिया में ही खोए रहते थे वाकई उन्होंने समझ लिया था कि किताबों में बहुत कुछ छिपा हुआ है और वह हमेशा भविष्य की सोचने लगे कि भविष्य में क्या होना चाहिए और भविष्य में किस चीज की मांग सबसे अधिक होने वाली  है एलोन मस्क एक बड़े बिजनेसमैन के साथ साथ एक अविष्कारक भी हैं |


PayPal और एलोन मस्क - PayPal(x.com) and Elon Musk



एलोन मस्क ने x.com एक कंपनी बनाई यह कंपनी ऑनलाइन बैंक थी जो कि ऑनलाइन Money Transaction करती थी x.com का नाम बदलकर कुछ समय बाद इसे  PayPal रख दिया गया तथा अक्टूबर 2002 में eBay ने इसे $1.5 billion में खरीद लिया |


एलोन मस्क और TESLA



एलोन मस्क TESLA कंपनी के CEO है TESLA कंपनी विश्व की एक बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी है जो भविष्य के लिए ऊर्जा को देखते हुए बैटरी निर्मित कारों को बना रही है जिन्हें चार्जिंग करनी होगी और उनसे कई किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है यह कंपनी सोलर सिस्टम  बनाती है TESLA दुनिया भर की कार निर्माण की सबसे बड़ी कंपनी है |


एलोन मस्क और SPACE-X



एलोन मस्क  ने स्पेसएक्स जैसे बड़े कंपनी की शुरुआत की स्पेस एक्स ऐसी कंपनी है जो रॉकेट को बनती  है ये रॉकेट बनाने वाली पहली व्यक्तिगत वाणिज्यिक कम्पनी है
शुरुआती दौर पर जब एलॉन मस्क ने रॉकेट बनाने की इच्छा को लोगों के सामने जाहिर किया तो लोगों ने उन्हें पागल करार दिया उन्होंने सोचा कि क्यों ना लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराई जाए और उन्होंने एक रॉकेट लॉन्च करने के लिए वह रूस के पास गए पर रूस ने उन्हें मना कर दिया और वह फिर वापस अमेरिका आकर रॉकेट साइंस का अध्ययन किया तथा 1 कंपनी स्पेसएक्स बना ली तथा उन्होंने सबसे पहले और कम लागत में एक रॉकेट लॉन्च किया यह रॉकेट असफल रहा और उन्हें काफी नुकसान हुआ ऐसे इन्होंने तीन रॉकेट ओंर  बनाया और वह असफल रहे लेकिन फिर भी यह रुके नहीं और लोगों ने उन्हें पागल कहा कि यह एक पागलपन है उन्हें यह अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वह अपना बहुत सारा धन रॉकेट बनाने में बर्बाद कर चुके थे यहां तक कि उन्होंने अपने घर को भी बेच दिया था अब वह चौथा रॉकेट लॉन्च करने के बारे में सोच रहे थे परंतु उन्हें कोई भी कंपनी धन नहीं दे रही थी एलोन मस्क ने जैसे तैसे करके पैसे को जुटाया तथा एक और रॉकेट लॉन्च कर दिया यह चौथा रॉकेट था जो कि अंतरिक्ष में जा पहुंचा और एक सफल लॉन्चिंग हुई इस सफलता को देखकर दुनिया चकाचौंध हो गई और नासा ने स्पेस एक्स को रॉकेट बनाने के लिए ऑफर  दिए |


एलोन मस्क का मंगल मिशन ( Mars Mission of Elon Musk )



एलोन मस्क ने एक नया मिशन शुरू किया है इस मिशन के अंतर्गत उन्होंने मंगल ग्रह पर रहने की इच्छा जताई तथा उन्होंने बताया कि वह 2020 तक मंगल ग्रह पर अपना अभियान शुरू कर देंगे तथा व और उनकी टीम मंगल ग्रह पर रहने की योजना बना रही है तथा वहां पर जीवन के अनुकूल परिवर्तन को बनाने का प्रयास कर रही है वाकई एलोन मस्क का यह प्रयास काफी सराहनीय है तथा उन्होंने मंगल ग्रह पर बहुत सारे और भी काम शुरू कर दिए हैं तथा लगातार समाचार पत्रों द्वारा मंगल ग्रह की रिसर्च के विषय कुछ ना कुछ नया सुनने को मिलता है |

संत रविदास की जीवनी | Biography of Sant Ravidas (Raidas)

February 19, 2019 Add Comment

संत रविदास की जीवनी  

Biography of Sant Ravidas (Raidas)

 संत शिरोमणि रविदास जी का जीवन परिचय #myargument


संत शिरोमणि रविदास जी महान संतों में से एक है इनका नाम  महान संतों में अग्रणी है उन्होंने बहुत सारी रचनाएं लिखें तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया |

 संत रविदास के जन्म को लेकर एक दोहा बहुत अधिक प्रचलित है जो उनके जन्म के बारे में बताता है -



चौदह से तैंतीस कि माघ सुदी पन्दरास ।
दुखियों के कल्याण हित प्रगटे श्री  रविदास।|


संत शिरोमणि रविदास के विषय में सामान्य परिचय

नाम  संत रविदास  
  अन्य प्रचलित नाम - रैदास ,रामदास , गुरु रविदास , संत रविदास            
जन्म  1450 ईस्वी (संवत १४३३)                  
जन्म स्थान    काशी ( वाराणसी )   
गुरु   ⇛ स्वामी रामानन्द 
माता का नाम    घुरबिनिया    
पिता का नाम  रघ्घू या राघवदास        
पुत्र का नाम    विजयदास
पुत्री का नाम   लोना ,रविदासिनी       
रविदास की शिष्या मीरा बाई 
रविदास की मृत्यु ⇛ 1540 ईस्वी

संत शिरोमणि रविदास जी अपने समय के एक विख्यात संतों में से एक थे यह अनेक संतो के साथ रहकर पर्याप्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर लिया था  इनका व्यवसाय जूते बनाने का व्यवसाय था यह वह अपना काम को  पूरी  निष्ठा व लगन से करते थे  |
वह एक बहुत कुशल कारीगर के साथ साथ एक निष्ठावान व्यक्ति भी थे  वह स्वभाव से प्रसन्न रहते थे 
वह अत्यधिक वक्त साधु सत्संग में रहते थे   वह एक परोपकारी स्वभाव के थे यही कारण है कि वह जब संतों के जूते बनाते थे तो उनसे पैसे नहीं लेते थे इसी स्वभाव के चलते घर के लोग उनसे काफी परेशान थे तथा कुछ समय बाद उनके पिता ने उनको घर के बाहर निकाल दिया और वह अपनी पत्नी के साथ पड़ोस में ही अक नया घर बना कर रहने लगे |
रविदास ने धर्म के नाम पर किए जाने वाले आडंबरों  का विरोध किया धर्म के नाम पर ऊंच-नीच को समझना वह गलत मानते थे वह इसे धर्म का हिस्सा नहीं मानते  थे |

रविदास जी ने बहुत सारे भजनों दोंहो  को लिखा और इसके माध्यम से वह लोगों के सामने अपनी बातों को रखते थे तथा लोग उनके दोहों तथा भजनों को सुनकर भाव विभोर हो जाते थे |
समाज के लोग उनसे बहुत अधिक प्रभावित थे यही कारण है कि बहुत से लोग उनके शिष्य बन गए |
मीराबाई भी गुरु रविदास की  शिष्या थी 


रविदास के कुछ प्रमुख दोहे बहुत प्रसिद्ध है-


जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात।रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात।।



मन चंगा तो कठौती में गंगा ||


मन ही पूजा मन ही धूप ,मन ही सेऊँ सहज सरूप।


ब्राह्मण मत पूजिए जो होवे गुणहीनपूजिए चरण चंडाल के जो होवे गुण प्रवीन



संत रविदास ( रैदास ) की 642 वां जयंती | 642th Jayanti of Saint Ravidas (Raidas) - 2019

February 19, 2019 Add Comment

संत रविदास ( रैदास ) की 642 वां जयंती  642th Jayanti of Saint Ravidas (Raidas) - 2019

संत रविदास ( रैदास ) जयंती 2019 #myargument

संत रविदास ( रैदास ) जयंती 2019


संत रविदास ( रैदास ) जयंती हिंदू धर्म के कैलेंडर के अनुसार - माघ महीने की पूर्णिमा पर मनाई जाती है यानी आज 19 फरवरी ( मंगलवार ) को रविदास जयंती है |
यह रविदास की 642 वां जयंती  है | जो प्रत्येक वर्ष उनके जन्मदिन पर मनाई जाती है |
संत रविदास का जन्म 1450 ईस्वी में वाराणसी के पास एक छोटे से गांव में हुआ |
संत रविदास हमारे भारत में महान संतों में से एक हैं जिन्होंने अपने विचार एवं दिव्य ज्ञान से समाज में  एक नई सोच जागृत की यह उच - नीच के विरोधक थे यह सब को समान मानते थे समाज में फैली अनेक बुराइयों के खिलाफ इन्होंने आवाज खड़ी की | अपने विचारों तथा दोहों से लोगों को प्रभावित किया और एक महान संत व दार्शनिक बन गए | 
संत रविदास भक्तिकाल समय के प्रमुख संतों में से एक हैं | मीराबाई संत रविदास की  शिष्या थी |

संत रविदास का जीवन परिचय


गुरू रविदास (रैदास) जी का जन्म वाराणसी के काशी में माघ पूर्णिमा दिन रविवार को संवत 1433 या 1450 ईस्वी  को हुआ था।